Breaking News

  • मैदानों में गर्मी का कर्फ्यू, पर्यटकों से गुलजार हिमाचल-होटल पैक
  • कांगड़ा : ललेहड़ में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, सकोट का है रहने वाले
  • सावधान ! हिमाचल के 5 जिलों में भीषण लू चलने की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी
  • सिरमौर : बावड़ी साफ करने आया था व्यक्ति, जंगल में देखा कुछ ऐसा- उड़ गए होश
  • मंडी : फाइनेंशियल एडवाइजर सेल्स और मार्केटिंग के पदों पर नौकरी का मौका
  • शिमला ग्रीष्मोत्सव : कुलदीप शर्मा ने लूट ली महफिल, जमकर झूमे लोग
  • हिमाचल में छात्र संघ चुनाव के पक्ष में सीएम सुक्खू, बहाली को कही ये बात
  • सितम-ए-गर्मी : शिमला में 10 साल का टूटा रिकॉर्ड, लू की चपेट में आठ जिले
  • हिमाचल पशु पालन विभाग को मिले 46 वेटरनरी ऑफिसर- रिजल्ट घोषित
  • आम आदमी को झटका : कांग्रेस सरकार ने इस राज्य में बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम

राशिफल 24 मई 2024 : शुक्रवार को कैसे बीतेगा आपका दिन-जानें


    शुक्रवार, 24 मई 2024 को राशिफल के अनुसार, मेष राशि के लोगों की सकारात्मक समय की शुरुआत हो रही है। सिंह राशि वाली महिलाओं को व्यापार संबंधी बातों में सफलता प्राप्त होगी। धनु राशि वालों को प्रॉपर्टी संबंधी विवाद सुलझाने के लिए आपसी सामंजस्य दिखाने की आवश्यकता है। आज कैसा रहेगा आपका दिन जानें...

    मेष - राशिफल के अनुसार, सकारात्मक समय की शुरुआत हो रही है। दिन की शुरुआत में चिड़चिड़ापन हो सकता है, जिसके कारण काम पर असर हो सकता है। परिवार के लोगों के साथ सीमित बातचीत होगी। बेकार के विवाद से दूर रहना होगा। 

    काम की वजह से प्रसन्नता मिलेगी। खुद को देखने का नजरिया सकारात्मक बनेगा। रिलेशनशिप सुधरने में वक्त लगेगा, फिलहाल जो बदलाव नजर आ रहे हैं, उन पर ध्यान देते रहें। सेहत ठीक होने में काफी वक्त लगने वाला है। डिसिप्लिन के साथ प्रयत्न करते रहें।

    वृषभ - परिवार के लोगों के साथ बातचीत किए बिना किसी भी निर्णय को आगे बढ़ाना आपके लिए नुकसान का कारण बन सकता है। पैसों से संबंधित समस्या दूर होगी। बड़ी खरीददारी आपके द्वारा आसानी से हो सकती है। 

    आपके काम की प्रशंसा हो सकती है। नया काम शुरू हो सकता है। परिवार के लोगों के साथ के संबंध सुधारने के लिए प्रयत्न जारी रखें। इसमें पार्टनर का साथ भी मिलेगा। सेहत से जुड़ी समस्या को नजरअंदाज न करें।

    मिथुन - राशिफल के अनुसार, इच्छाशक्ति के बल पर अनेक बातों को आपने हासिल किया है और अभी भी यही बात आपके लिए उपयुक्त साबित होने वाली है। परिवार के लोगों के लिए नाराजगी जल्दी ही दूर होगी और अनेक बातों को अपनी मर्जी के अनुसार आगे बढ़ाना आपके लिए संभव हो सकता है। 

    काम संबंधी डिसिप्लिन बनाए रखें। छोटी गलती बड़ी तकलीफ दे सकती है। रिलेशनशिप को ठीक होने में वक्त लगने वाला है। फिलहाल जो नाराजगी है, उसे तुरंत दूर करने की जिद न करें। पेट की जलन तकलीफ का कारण बन सकती है।

    कर्क - किसी एक समस्या को पूरी तरह से सुलझाने पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है। बातें बदलाव दिखा रही हैं, लेकिन अभी भी पुरानी असफलता की बातों की वजह से आप कुछ हद तक नकारात्मक महसूस करेंगे। आने वाले बदलाव को आप पूरे दिल से अपनाने की कोशिश करें।

    काम की जगह नई जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसके कारण पैसों से संबंधित प्रगति भी प्राप्त होगी। रिलेशनशिप से जुड़ी परेशानी जल्दी ही दूर होगी और पार्टनर के साथ के संबंध और गहरे बनते नजर आएंगे। पेट संबंधी दिक्कतें दूर होने से सेहत सुधरेगी।

    सिंह - राशिफल के अनुसार, किसी व्यक्ति के साथ बातचीत करते समय किस हद तक जानकारी देनी है, इस बात पर ठीक से गौर करना होगा। आपकी जानकारी का फायदा उठाकर कोई व्यक्ति आपको नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए हर एक व्यक्ति के विचारों को ठीक से समझने की कोशिश करनी होगी। जब तक किसी व्यक्ति की परख ठीक से नहीं होती, तब तक गोपनीय बातें उसे न बताएं।

    महिलाओं को व्यापार संबंधी बातों में सफलता प्राप्त होगी। रिलेशनशिप में थोड़ा उतार-चढ़ाव बना रहेगा, लेकिन अन्य लोगों का प्रभाव दूर हो तो रिलेशनशिप ठीक रहेगा। सेहत संबंधी चिंता बेकार सता सकती है।

    कन्या - आप गलत लोगों पर ध्यान देकर उन्हें बदलने की कोशिश कर रहे हैं, जो आपके लिए नुकसान का कारण बनेगा, साथ में तनाव भी बढ़ेगा। व्यक्तिगत जीवन में सुधार करने के लिए प्रयत्न करते रहें। अपने काम में रुचि बढ़ाने के लिए कोशिश करते रहें। लोगों से अपेक्षा रखना तकलीफ का कारण बन सकता है। 

    नए काम की जिम्मेदारी की वजह से आपके स्किल्स बेहतर बनते नजर आएंगे। रिलेशनशिप ठीक रहेगा। पार्टनर के साथ फिलहाल बातचीत सीमित मात्रा में ही रहेगी। कंधे में जकड़न हो सकती है।

    तुला - राशिफल के अनुसार, अचानक आई समस्या का समाधान आपको तुरंत मिलने वाला है। परिस्थिति से न डरें। वक्त का लिहाज रखकर काम संबंधी योजना बनाने की आवश्यकता होगी। अपने वक्त का सही तरीके से इस्तेमाल करना सीखें, वर्ना आपका नुकसान हो सकता है। लोगों के द्वारा बोली गई बातों पर तुरंत विश्वास करने से बचें।

    सरकारी काम से जुड़े लोगों को अपेक्षा के अनुसार प्रगति नजर आएगी। लव रिलेशनशिप को देखने का नजरिया बदलेगा, इस कारण पार्टनर और आप मिलकर रिलेशनशिप को सकारात्मक बना पाएंगे। शुगर संबंधित तकलीफ हो सकती है।

    वृश्चिक - अपनी काबिलियत पर विश्वास रखें। आपको मिला हुआ काम महत्वपूर्ण है, लेकिन जटिल नहीं है, इस बात को ध्यान रखें। अपनी जिम्मेदारी को निभाने की आवश्यकता है। लोगों के द्वारा बोली गई बातों की वजह से आप अपना विश्वास खो रहे हैं। खुद को काम में व्यस्त रखकर प्रगति प्राप्त करने की कोशिश करें।

    काम की वजह से जीवन में आ रहे बदलाव पर ध्यान देते रहें। ये आपको सकारात्मक बनाने के लिए लाभदायक साबित हो रहे हैं। पार्टनर की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लें। शारीरिक कमजोरी की वजह से पैर दर्द की समस्या हो सकती है

    धनु - राशिफल के अनुसार,  प्रॉपर्टी संबंधी विवाद सुलझाने के लिए आपसी सामंजस्य दिखाने की आवश्यकता है। पैसों से संबंधित नुकसान न हो, इस बात का खास ध्यान रखें। कठिन काम को अंजाम तक पहुंचाने से खुद को देखने का नजरिया बदलेगा। साथ में हर परिस्थिति का सामना करने के लिए आप खुद को तैयार महसूस करेंगे। 

    महिला वर्ग के लिए सकारात्मक समय की शुरुआत हो रही है। अपने काम के प्रति डेडीकेशन बनाए रखना जरूरी होगा। पार्टनर से कमिटमेंट मिलेगी। फिर भी विवाह संबंधी निर्णय को आगे बढ़ने में वक्त लगेगा। एलर्जी की तकलीफ हो सकती है।

    मकर - जिन बातों को हासिल करने के लिए आपको कठिनाई महसूस हो रही है, उनकी वजह से थोड़ा डर बना रहेगा। विचारों में स्पष्टता न होने से काम की गति धीमी रहेगी। अपने काम की तुलना अन्य लोगों के साथ करने से आपको थोड़ा नकारात्मक महसूस हो सकता है। अभी तक आपने किस प्रकार से सफलता हासिल की है, ये अवलोकन जरूर करें। 

    काम की जगह अचानक विवाद होने की संभावना बन रही है। आप पर कोई गलत इल्जाम भी आ सकता है। अपने पक्ष को स्पष्ट रूप से बोलना सीखें। पार्टनर के लिए चिंता सता सकती है। अपच और गैस की तकलीफ होगी।

    कुंभ - राशिफल के अनुसार, आपकी कार्यक्षमता बढ़ती नजर आ रही है, लेकिन सीमित विचारों में ही अटके रहने से नए अवसरों को समझना कठिन लगेगा। फिलहाल खुद को हर एक प्रलोभन से दूर रखें। अपने लक्ष्य के लिए डेडिकेशन बढ़ाने की कोशिश करते रहें। सेहत पर ध्यान देना आपके लिए जरूरी होगा। वर्ना महत्वपूर्ण समय सेहत के कारण बर्बाद होने की संभावना बन रही है।

    उच्च शिक्षा संबंधी प्रयत्न करने वाले विद्यार्थियों को यश हासिल होगा।  मानसिक रूप से जिन बातों के लिए आप तैयार नहीं हैं, ऐसे निर्णय में लेने से बचें। लो बीपी के कारण तकलीफ हो सकती है।

    मीन - राशिफल के अनुसार, गुस्सा दूर होगा और महत्वपूर्ण लक्ष्य संबंधी बातों को आगे बढ़ाने के लिए आप मानसिक रूप से तैयार महसूस करेंगे। फिलहाल भावनात्मक रूप से होने वाली तकलीफ की चर्चा किसी भी बाहरी व्यक्ति के साथ न करें। अगले दो दिनों में आपको अपने सवालों के जवाब प्राप्त होंगे। आपकी सोच में काफी बदलाव नजर आएगा। 

    अपने काम पर ध्यान देकर काम की क्वालिटी सुधारने की कोशिश करते रहें। पार्टनर को आपके मार्गदर्शन की जरूरत हो सकती है। बदलते वातावरण की वजह से सेहत में उतार-चढ़ाव आएगा।

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather